बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

भाजपा कार्यालय पर मनी वाल्मिकी जयंती

मुजफ्फरनगर। गॉधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की गई।तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन के बारे वर्णन करते हुए बताया कि रामायण के रचयिता, वेदों के उच्च कोटि के विद्वान, दया करुणा के सागर, महापंडित और आर्यों के प्रेरणा स्त्रोत महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये और महर्षि जी के चित्र की नहीं, उनके चरित्र की पूजा करे हमे पढ़ाया जाता है कि वाल्मीकि जी पूर्व में रत्नाकर डाकू हुआ करते थे परन्तु महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण मे स्वयं कहा है कि: प्रेचेतसोऽहं दशमः पुत्रो राघवनंदन मनसा कर्मणा वाचा भूतपूर्वं न किल्विषम् ||

हे राम! मै प्रचेता मुनि का दसवां पुत्र हू और मैंने अपने जीवन में कभी भी पापाचार कार्य नहीं किया है जिससे कि रत्नाकर की कहानी मिथ्या ही प्रतीत होती है क्योकि ऐसा ऋषि जिसके पिता स्वयं एक मुनि हो तो भला वह डाकू कैसे बन सकता है।

प्रभु श्री राम के पावन एवं आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर मानव सभ्यता को महाग्रंथ 'रामायण' का अनुपम उपहार भेंट करने वाले, महान रचनाकार, देववाणी संस्कृत के मर्मज्ञ, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा की उनके समतामूलक विचार मानव संस्कृति के पथ प्रदर्शक हैं

इस अवसर पर मुख्य रूप से, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, नितिन मलिक, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, बशेश्वर दयाल, रविकांत काका, जिला सह संयोजक आईटी विभाग उत्कर्ष त्यागी,विपुल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...