बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

हाईटेंशन लाइन के बिजली के करंट से बालिका की मौत


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। गांव जौला में सैंकड़ों घरों के ऊपर से बिल्कुल नीचे की और गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। गांव जौला के मौहल्ला लालियान में सैंकड़ों घरों की छतों के ऊपर बिल्कुल नीचे की और 11 हजार की विद्युत लाइन खिंची हुई है। आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। विद्युत तार इतने नीचे हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी छत के ऊपर कमरे का निर्माण नहीं कर सकता। बीती मंगलवार की रात 10 साल की बच्ची सुहाना पुत्री साजिद अपने घर की छत पर खेल रही थी। तब उसका हाथ छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन से छू गया। उस समय लाइट आई हुई थी। तब सुहाना को जैसे ही करंट लगा तभी उसने मौके पर दम तोड दिया। इस घटना को छत पर खड़े अन्य लोगों ने देखा तो शोर शराबा हो गया। तब सुहाना को घर छत पर मृत अवस्था में देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना जौला बिजलीघर में तैनात विद्युत कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा दी गई तो उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और मौके पर जाकर शोक जताकर परिजनों को सांत्वना दी। यहां गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों को उक्त लाइन को उंचाई पर खींचे जाने की बात कही। जिस पर विद्युत कर्मचारियों ने उक्त मांग अपने उच्चाधिकारियों को बताने का आश्वासन दिया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन‌ त्यागी गये लेकिन परिजनों ने शव को बिन पोस्टमार्टम कराए गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...