मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

पीएम किसान योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव किया है. अब पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास राशन कार्ड  होना जरूरी है, यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए अगर आप पीएम किसान योजना  के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. इसके अलावा पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा कम हो जाएगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...