शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देश



मुज़फ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों से आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश अनुसार आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा गांव सूजडू के बाहर स्थित चाय की दुकानों एवं होटलों एवं बस्ती में भ्रमण कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई l जिसमें 2 बच्चे  फैसल अली एवं फैजान अली पुत्र बसीर अली  होटल के पास घूमते  हुए मिले  उन बच्चों को लेकर उनके घर गये जहां पर उनके पिता से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि वह मध्यप्रदेश में कार्य करते हैं वहां पर कार्य न होने के कारण यहां पर आए हुए हैं जिस कारण बच्चों का नामांकन नहीं कराया गया है उनके पिता द्वारा बताया गया कि उनके तीन बच्चे हैं जो विद्यालय में नामांकित नहीं है गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक  महबूब अली को

1. फैसल अली पुत्र बसीर अली

2. फैजान अली पुत्र बसीर अली

3. सामिया खातून पुत्री बसीर अली

बच्चों का नामांकन करने के लिए निर्देशित किया गया। 

खालापार बस्ती में स्थित गहरा बाग मोहल्ले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया गया। 

खालापार बस्ती  में स्थित गहराबाग का सर्वे किया गया जहां पर 8 बच्चे आउट ऑफ स्कूल पाए गए जिनके नाम हैl

1.खुशी पुत्री नदीम 

2.फायजा पुत्री नसीर 

3.अयान पुत्र नसीम 

4.सुभान पुत्र महबूब 

5.कैफ पुत्र अनीश 

6.अरमान पुत्र नदीम 

7.अमरीश पुत्र नदीम 

8.अलीरा पुत्री नदीम 

मिले इन बच्चों के नामांकन हेतु खालापार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जावेद को बुलाकर  प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए गए साथ ही उनके अभिभावकों को समझाया गया कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाए जहां पर उन्हें सभी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी, और नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजेंl

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...