सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

फर्जी मेडिकल स्टोर पकड़ा, हजारों की दवाएं बरामद


मुजफ्फरनगर । औषधि विभाग को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने अवैध रूप से चलता हुआ मेडिकल स्टोर पकड कर हजारों की अवैध दवाइयां बरामद की ।

जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव तावली में आज ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जहां हजारों रुपए की कीमत की अवैध दवाइयां बरामद हुई। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाया वई पुलिस ने वसीम पुत्र हाजी मिड्ढा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध दवा विक्रेताओं व नकली दवाई विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज का तावली से भी एक मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसके सैंपल भरकर लखनऊ को भेजा गया है आरोपी के खिलाफ दवा अधिनियम में कड़ी कार्रवाई होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...