शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने साथियों सहित इस्तीफा दे दिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरनगर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा वार्ड 14 से जिला पंचायत टसदस्य भी हैं। उन्होंने 15 दिन बाद चरथावल में एक महापंचायत का ऐलान किया है। महापंचायत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि वह अन्य संगठन से जुड़ सकते हैं। उनके साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वह 11 साल भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़े रहे। 

4 दिन पूर्व भारत बंद के दौरान हुआ तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। इस पर तहसील अध्यक्ष ने चरथावल थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन कोई निर्णय नहीं ले पाई। इसे अपना अपमान समझते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बैठक में चरथावल ब्लॉक के 35 गांवों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...