सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

 



मुजफ्फरनगर। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सपा कार्यालय पर जबरदस्त आक्रोश देखा गया। 

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम पल्ली चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है, साथ ही काली पट्टी बांधकर इसकी घोर निंदा की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर जबरदस्त रोष व्यक्त किया गया, साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...