रविवार, 17 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर इस बार चुनाव से पहले ज्यादा रोचक होगी टिकट की जंग

 


अभिषेक अहलूवालिया 

मैनेजिंग डायरेक्टर 

9058890018 

मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर की पुरकाज़ी विधानसभा जो सुरक्षित सीटों में शामिल है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा विधायक सहित कई पार्टी नेता अपने टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। साथ ही विपक्ष में समाजवादी पार्टी के कई नेता भी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित होने के कारण वर्तमान में भाजपा से विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुधीर खटीक व चमन सिंह बाल्मीकि सहित कई अन्य नेता टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में टिकट पा चुके पूर्व मंत्री उमाकिरण, बसपा के टिकट पर एक बार चरथावल से और दूसरी बार पुरकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर अपना झंडा गाड़ने वाले अनिल कुमार पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी से टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक लगातार पुरकाजी विधानसभा में जनता के बीच रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और साथ ही पार्टी से अपने लिए टिकट की मांग भी कर रहे हैं। मौजूदा विधायक के रिपोर्ट कार्ड पर उनका टिकट निर्भर है। ऐसे में वह टिकट दोहराने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं।

चुनावी समर में बसपा अभी खामोश है। देखना यह है कि समाजवादी पार्टी इस बार किसे मैदान में उतारती है और क्या भाजपा टिकट बदलती है?

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...