मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा में उमडे श्रद्धालु



मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित "विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज" के मनोकामना पूर्ण पावन धाम   "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों  द्वारा आज प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से वैश्विक महामारी की शांति व अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।  

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ  पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री निपेंद्र जी व जिला व्यवस्था प्रमुख श्रीमान कुलदीप जी , नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल जी,  भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमान वीरपाल निर्वाल जी,  माननीय विधायक भाजपा हनुमत मंडल अध्यक्ष रोहित तायल जी, सुनील अग्रवाल जी, श्रीमती मनीषा तायल जी सभासद, पूनम शर्मा सभासद आदि माननीयों के करकमलों द्वारा किया गया।

  ध्वजा यात्रा के लिए एक विशेष ध्वजा तैयार की गई जिसमें श्री हनुमान जी महाराज स्वयं विराजमान रहे जिनको रजत छत्रों द्वारा सुसज्जित किया गया। ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी ने पुष्प वर्षा कर किया।यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष नीरज बंसल,  मंत्री आशुतोष गर्ग,कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, दिनेश कुमार,ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, पवन गोयल, डॉक्टर कमल गुप्ता,अजय मित्तल, नितिन तायल,धीरज बंसल, आशीष सिंघल, राहुल कुमार, कृष्णा पाल, नितीश धीमान व महिला सेवादारों में श्रीमती रमनबाला,एकता बंसल, संध्या बंसल, वर्षा गर्ग , जूली बंसल, कामिनी बंसल, कविता गर्ग, ममता कश्यप, सीमा गर्ग, शालू मित्तल, संध्या गोयल, रेनू, वन्दना वर्मा, तथा युवा सेवादार दीपांशु शर्मा , वरुण गर्ग,तुषार शर्मा , मयूर जैन, कार्तिक गोयल,अक्षत बंसल, विकास कौशिक, अभिषेक राठी, आयुष बंसल, आयुष गोयल, यश गर्ग, गौरव गोयल , रजत गुप्ता ,रजत सिंघल, अर्पित अरोरा ,अंकित बंसल , अंकुश शर्मा, सुमित कुमार ,नीरज कश्यप  शिवम शर्मा ,राहुल शर्मा, गौरव गर्ग, आशीष मित्तल गौरव गोयल, अर्श , दिपांशु शर्मा,सूरज शर्मा आदि सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया । ध्वजा यात्रा में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...