शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर में केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं पुलिस के बीच नोकझोंक


मुजफ्फरनगर । कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को लेकर चल रहे लगातार किसान आंदोलन में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। जिसको लेकर पुलिस व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद किसान यूनियन ने 18 तारीख को रेल रोकने का ऐलान किया।

आज भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत सरकार का पुतला दहन किया मीनाक्षी चौक पर प्रशासन ने बहुत रोकने की कोशिश की लेकिन भारतीय किसान यूनियन के जांबाज शेरों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम निवर्तमान महानगर उपाध्यक्ष वसीम खान जावेद आलम दानिश सिद्दीकी जावर खान हुसैन आलम अफजाल सिद्दीकी विवेक त्यागी समीर अंसारी सलमानअंसारी सवाब राणा शाहनवाज राणा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...