गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

भाजपा का अधिक से अधिक वोटर बनवाने पर जोर


मुजफ्फरनगर । आज गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक जिला बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामुहिक वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्री सतेन्द्र सिसौदिया रहे।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एवं भारतीय जनता पार्टी विशेष सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से वर्णण करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रचण्ड जीत दर्ज करके पुनः उ0प्र0 में सरकार बनाए इस लक्ष्य को लेकर किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत मतदाता सूची कार्य हेतु प्रथम चरण में मा0 जनप्रतिनिधियो के व्यक्तिगत प्रयासो से वोट बढाने फर्जी वोट हटवाने आदि कार्य किये जा रहे है।

अब मतदाता सूची कार्य के द्वितीय चरण में मा० जनप्रतिनिधियों के साथ ही सम्पूर्ण संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख आदि सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर अपने समर्थक मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए बनवाने, फर्जी वोंटो को हटवाने एवं अपने मतदाताओं के वोटर आई.डी. कार्ड ठीक कराने का कार्य करना है इस हेतु उन्होने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होने बताया कि 29 अक्टूबर को 11 बजे विशेष सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसका शुभारम्भ भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा अवध क्षेत्र से किया जायेगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने शक्ति केन्द्रो पर रहकर एक साथ सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे उन्होने सभी से आवहान किया कि अपने-अपने बूथो पर अधिक से अधिक वोट बनवाये व भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 नये सदस्य के लक्ष्य को लेकर पूरी लगन के साथ जुट जाये इस हेतु सभी को अवश्यक निर्देश दिये और 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाने का कार्य करे भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म एवं जातियों की पार्टी है केवल भारतीय जनता पार्टी ही गाँव गरीब और किसान की उन्नति के बारे में सोचती है एवं सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है उन्होने बताया कि हमारे पास प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदारी से कार्य करने वाला नेतृत्व है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ पुरूषोतम गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद सैनी अटदा, पुरकाजी विधानसभा प्रभारी संजीव वालिया, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत चौधरी, मीरापुर डॉ० तेजपाल वर्मा, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, साधना सिघंल, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा सुन्दरपाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा मनोज पांचाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा यशवीर सिंह, जिला संयोजक आई. टी विभाग सचिन सैनी, महेशो चौधरी, अरविन्द राज शर्मा, गजे सिंह, डॉ० आर एन त्यागी, कर्नल सुधीर, जितेन्द्र कुच्छल, प्रमोद मित्तल, विशाल गर्ग, डॉ० देशबन्धु तोमर, रामकुमार शर्मा, राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, मनीष गर्ग, एंकाश त्यागी, विकास आर्य, डॉ० विरेन्द्र शर्मा, विकास पंवार, संजीव संगम, महेश सैनी, मनोज राठी, डॉ० संदीप शर्मा, अमित जैन, विनोद सैनी, सुधीर सैनी, राकेश राजपूत अमित कसाना, दिनेश सैनी, इन्द्रसिंह कश्यप, डॉ० जयकुमार कपिल पाल, लक्ष्मण शर्मा, हरपाल सिंह महार, उत्कर्ष त्यागी, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...