शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

देश व राष्ट्रध्वज के सम्मान में श्रीराम भवन पर प्रथम सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया

 


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ की टीम ने संयुक्त रुप से आज सुबह राष्ट्रप्रेम ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन भोपा रोड पर श्रीराम भवन के निकट मुख्य चौराहे पर किया गया, देशभक्ति गीतों के बीच सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने एक नई पहल करते हुए देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसमें हर महीने की पहली तारीख को शहर के किसी एक प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज अक्टूबर माह की पहली तारीख को भोपा रोड पर रेलवे पुल के निकट स्थित श्री राम भवन के पास मुख्य चौराहे पर आज सुबह मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान गायन का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के दौरान सभी लोग अपनी जगह ही सावधान की मुद्रा में खडे हो गए थे और पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयकारे लगने से सारा वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया था। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि करने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा । अगले महीने भी इसी तरह की व्यवस्था किसी मुख्य चौराहे पर की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, अतुल गर्ग टीटू, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता, राजकुमार गोयल, ओमप्रकाश मिश्रा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, सचिन शर्मा, लक्षय कश्यप, शिवांश कश्यप, अनुरुप सिंघल, रवि, दीपक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...