शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

श्री राम के पात्र प्रतीक ईशपुजानी ने रक्तदान कर मनाया दशहरा



मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में श्री राम का पात्र निभाने वाले प्रतीक ईशपूजनी ने रावण वध के बाद रक्तदान कर एक अनोखा संदेश दिया। जैसा के विदित भी है कि समर्पित युवा समिति पिछले 3 वर्षों से दशहरे में रावण वध के बाद श्री राम का पात्र निभाने वाले युवाओं से रक्तदान करवा कर रक्तदान की चेतना फैलाने का कार्य कर रही है। 

    श्री राम, माता जानकी व लखनलाल के स्वरूप में जब यह कलाकार ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां उपस्थित सभी लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ उनका स्वागत किया जिसने भी इस दृश्य को देखा वह प्रशंसा किए बगैर नहीं रह पाया। इस अवसर पर समर्पित युवा समिति के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान के क्षेत्र में आगे आकर मानव सेवा करने का अनुरोध किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...