रविवार, 17 अक्तूबर 2021

भाजपा में सवा सौ मौजूदा विधायकों का होगा पत्ता साफ


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वर्तमान विधायकों में लगभग 125 विधायक उम्मीदवारों का टिकट साफ होना तय है। इनमें निष्क्रिय और बड़बोले व सत्तर की उम्र पार कर चुके विधायक शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए कवायद में जुटी भाजपा ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी के फार्मूले के अनुसार टिकट वितरण हुआ तो विधानसभा चुनाव-2022 में 125 से अधिक उम्मीदवार बदल जाएंगे। इनमें 2017 में चुनाव जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक साढ़े चार वर्ष तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों का टिकट कटेगा। वहीं, साढ़े चार वर्ष में समय-समय पर अनर्गल बयानबाजी कर संगठन व सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायकों पर भी गाज गिरेगी। 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके, विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा। इस श्रेणी में आ रहे विधायकों को घर बैठाने की तैयारी कर ली गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...