शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

डीएम व एस एस पी ने जनसमस्याओं के समाधान के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । तहसील बुढ़ाना में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

शासन के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आज तहसील बुढाना के बार एसोसिएश्न बुढाना के भवन में आयोजित  तहसील समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उनका तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा आम जन मानस से प्राप्त भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों/लेखपालों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झगडों, मारपीट एवं घरेलु हिंसा से संबंधित विवादों को सुनकर क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। तहसील दिवस में विभिन्न विभाग के अधिकारीयों द्वारा अपने विभाग की शिकायतों पर निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय नें निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओं सूरज, उपजिलाधिकारी बुढाना अजय कुमार अम्बिष्ठ, तहसीलदार बुढाना जयेन्द्र कुमार अन्य विभागीय अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...