गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

निरीक्षण में गायब मिली तीन शिक्षिकाओं का कटेगा वेतन



मुजफ्फरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा जिला समन्वयक सुशील कुमार के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत 13 स्टाफ के सापेक्ष मात्र 6 स्टाफ उपस्थित पाया गया। दो अध्यापिका एवं एक लेखाकार मातृत्व अवकाश पर एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर है। तीन अध्यापिका बिना बताए अनुपस्थित पाई गई। जिनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 40 बालिकाएं उपस्थित थी। बालिकाओं के लिए दोपहर के भोजन में दाल-चावल, आलू की सब्जी एवं रोटी बनाई गई थी। खाने की गुणवत्ता ठीक थी।

प्रभारी वार्डन को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों से संपर्क करें और बालिकाओं का ठहराव विद्यालय में सुनिश्चित करें।

इसके बाद ग्राम नावला में स्थित कंपोजिट विद्यालय नंबर दो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया विद्यालय में नामांकित 396 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 145 छात्र अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि अहोई अष्टमी का अवकाश होने के कारण आज छात्राएं विद्यालय नहीं आई है। विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा टी0एल0एम0 रूम, लाइब्रेरी एवं स्पोर्ट्स रूम अलग-अलग बनाए गए हैं विद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...