बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

ईंट भट्टा मालिकों को सरकार ने दी बड़ी राहत


मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता समिति के संरक्षक लेखराज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ईट मिट्टी पथाई हेतु खुदाई की जाती है जिस पर पुलिस भट्टा मालिकों को परेशान कर रही थी व कुछ जनपदों में तो गारा बनाने की मशीन व JCB को जब्त कर थानों में बंद कर दिया था जिसके सम्बन्ध में भट्टा मालिकों ने अपनी प्रदेश संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को अवगत कराया गया जिसमें महामंत्री चन्द्र प्रकाश "गोपी" श्रीवास्तव ने शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जिसे संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा सभी प्रदेश के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि जिनके द्वारा विनियमित शुल्क जमा करके नियमानुसार खुदाई व परिवहन किया जा रही है उन्हें अनावश्यक परेशान ना किया जाए ।

 आज जनपद मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक लेखराज सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी ने उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद देते हुए सभी जनपद के भट्टा मालिको से समयानुसार अपना विनियमन शुल्क जमा करके ही NGT की गाइडलाइन के अनुसार मार्च से भट्टों का संचालन करें।

 बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष  प्रमेन्द्र तोमर ने की जिसमें श्री सरदार रणधीर सिंह प्रवीण कुमार नीरज बालियान परमजीत लाटियान हाजी मुजिबुर्हमान कोषाध्यक्ष सतीश कंसल आदि शामिल रहे बैठक का संचालन महामंत्री श्री समशाद अली ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...