बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

आठ घरों में लाखों की चोरी से हडकंप


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 08 घरों में चोरी कर जहां बुढ़ाना पुलिस में हड़कंप मचा दिया वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में भय पैदा हो गया। चोर नौवें घर में इससे पहले चोरी करते तब एक पीड़ित गृहस्वामी की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। तब बदमाश नौवें घर में बिना चोरी किये ही फरार हो गए। घटनास्थल पर बुढ़ाना पुलिस भी पहुंची और रात में ही चोरों की तलाश की तो पुलिस को चोर तो नहीं मिले अलबत्ता खाली बक्से और संदूक जरुर मिल गये। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली रोड पर स्थित गांव मंदवाडा में अज्ञात चोरों ने पूरा कहर बरपाया। यहां पर उन्होंने 08 घरों में लाखों रुपए की संपत्ति और नगदी चोरी कर ली। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में किसी समय गांव मंदवाडा निवासी 03 भाई अजमल, अकमल और अल्ताफ पुत्रगण निसार राणा के घर में घुसकर लगभग 02 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। तीनों भाइयों के घर अलग अलग बताए गये हैं। चोरों ने इन तीनों भाइयों के अलावा अनीस पुत्र मुस्तकीम राणा के घर में घुसकर 08 हजार रुपए की नगदी, सोने के कुंडल व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इस्लाम पुत्र अजमत के यहां से हजारों रुपए की कीमत का घरेलू सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने आरिफ पुत्र भालू राणा के घर में घुसकर 80 हजार रुपए की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल और कई जोड़ी कीमती कपडों के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने उस्मान पुत्र सफी राणा के घर में घुसकर जेवरात सहित लगभग 50 हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान कर दिया। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने यहां स्थित विस्थापित बस्ती में एक मकान से गृहस्वामी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बताया जाता है कि ये चोर जब इन आठ घरों में चोरी की घटना कर चुके तो फिर ये नौवें घर गुलफाम पुत्र युनूस राणा के घर पर पहुंचे। जहां पर इन्होंने चोरी करने का प्रयास किया तो इससे पहले पीड़ित आरिफ पुत्र भालू की आंख खुल गई तो उसने अपना मोबाइल गायब और घर का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर सैंकड़ों ग्रामीण जाग गये और उधर चोर बिना चोरी किए गुलफाम के घर से फरार हो गये। इसी शोर शराबे में गुलफाम की भी आंख खुल गई तो उसने अपनी गली में 03 लोगों को भागते हुए देखा। तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस मोके पर पहुंची और चोरों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता पुलिस और ग्रामीणों को चोर तो नहीं मिले लेकिन गांव के किसान हसरत पुत्र जब्बार राणा और मुनफेद पुत्र लतीफ राणा के खेत में खाली बक्से और आभूषण के खाली डिब्बे जरुर मिल गये। बताया जाता है कि रात में सिर्फ गुलफाम के घर में चोरों के घुसने और आरिफ पुत्र भालू के यहां नुकसान होने की खबर मिली थी। बाकी पीड़ितों को अपने यहां चोरी हुई घटना का आज सुबह के समय पता लगा। इन चोरी की घटनाओं से जहां ग्रामीणों में भय है वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस अब चोरों की तलाश में लग गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...