शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा को इस बार सपा-रालोद की कड़ी चुनौती

 


मुजफ्फरनगर। आज हम बात करेंगे मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट की। जहां एक और भाजपा से एक से एक चिर प्रतिद्वंदी टिकट की मांग कर रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष से समाजवादी पार्टी से भी चिर प्रतिद्वंदी टिकट की मांग कर रहे हैं। रालोद से भी टिकट की मांग की जा रही है। 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को खतौली विधान सभा से वर्तमान में विधायक विक्रम सैनी हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विक्रम सैनी के मुकाबले इस बार कई दावेदार भारतीय जनता पार्टी में हैं। उनका कहना है कि पार्टी में नए चेहरे की तलाश की जा रही है जिसको लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ व धुरंधर नेता यशपाल पंवार, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, हरीश अहलावत पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय पाल, खतौली विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सिवान सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र सैनी व अपने समय में दबंग एवं प्रभावी शील रहे स्व मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन भी समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर रही हैं। जहां रालोद से प्रदेश प्रवक्ता गुज्जर समाज में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अभिषेक चौधरी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। जिसको देखते हुए खतौली विधान सभा में 2022 के चुनाव में एक अलग तरह का रंग चढ़ने वाला है। भाजपा तो अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी वहीं समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोकदल में गठबंधन की चर्चाओं को देखते हुए यह देखना है कि खतौली विधानसभा की सीट किसके खाते में जाती है। जिसको लेकर नीचे से लेकर ऊपर तक जातीय समीकरणों के आधार पर गठबंधन में सीटों के बंटवारे की पुरजोर कोशिश की जा रही है। वही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं धुरंधर नेता यशपाल पवार द्वारा अभी हाल ही में जिला पंचायत चुनाव लड़ा गया था। हालांकि खतौली में पार्टी की गुटबाजी के चलते यशपाल पंवार को हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसको देखते हुए यशपाल पंवार द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ से लेकर मंडल स्तरीय कार्यकर्ता तक गठजोड़ कर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह दूसरे नेताओं को भी उम्मीद है कि छींका उनके हक में टूट सकता है। सपा रालोद गठबंधन हुआ तो यहां रोमांचक मुकाबला होगा। भाकियू की राजधानी सिसौली से जुड़े बालियान खाप के गांव भी इसी इलाके में पडते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...