मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

साढ़े चार वर्षों में योगी सरकार ने गढ़ा नया उत्तर प्रदेश :-पं.सुनील भराला

 





मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने मीरापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस दौरान उन्होंने श्रमिको के लिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से समझाया।

                             युवा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय ने मंगलवार को बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।जिसमें राज्यमंत्री पं. सुनील भराला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान पूज्य स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज का विशेष सानिध्य रहा। राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर लिये हैं। यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पिछली सरकारों की तुलना में साल 2017 के बाद अपराधों में काफी कमी आई है। पहले की सरकारों में मुकदमे दर्ज नहीं होते थे लेकिन हमारी सरकार में सख्त निर्देश दिए हैं कि मुकदमे तुरंत दर्ज किए जाऐ, जिस कारण अपराध की संख्या में काफी गिरावट आई है। आज अपराधी कानून के भय से या तो जेल के अंदर है या फिर उत्तर प्रदेश के बाहर है। महिला कल्याण को लेकर उन्होने कहा कि प्रदेश में उनके लिये खासतौर से मिशन शक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। थाना व तहसील में महिला डेस्क की स्थापना की गयी है, बेटियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होने कहा कि यूपी में कोरोना प्रबंधन बेतरीन रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में 30 नये मेडिकल कालेजो की स्थापना हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के स्कूलो में 4 वर्षो के दौरान 54 लाख से अधिक बच्चो ने प्रवेश लिया है। आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सवालाख से अधिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा के छात्रो को एक मंच देने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना शुरू की है। युवा भाजपा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,चौधरी अमित प्रमुख,राहुल वर्मा,मानवेन्द्र शर्मा, अंकुर पहलवान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा,रवि वत्स,अरुण शर्मा,मुकेश शर्मा,शोभित ठाकुर,गौरव शर्मा,मनवीर सिंह उर्फ मन्नू,दीपक ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...