शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बैरिकेड हटाने का काम शुरू

 


नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के कडक होने के बाद गुरुवार को टीकरी बॉर्डर का एक रास्ता खोलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब वे संसद भवन जाकर अपनी फसलें बेचेंगे। 

बैरिकेडिंग हटाते हुए पुलिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) को खोल दिया गया है। शुक्रवार को मौके पर मौजूर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के चलते करीब 11 महीने से बंद दिल्ली से मेरठ वाली लाइन और एनएच-9 की लेन को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया गया। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

इस बीच संसद कूच की राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट किया गया है। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा की गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने युद्ध स्तर पर बेरिकेडिंग हटाना शुरू कर दिया है। अब हम शाम को सैंकड़ो ट्रेक्टरों के साथ दिल्ली में संसद भवन की तरफ कूच करेंगे और अपनी माँगो को लेकर वही धरने पर बैठेंगे। इस चेतावनी के बाद दिल्ली को अलर्ट पर रखते हुए संसद भवन की तरफ जाने वाले मार्गो पर नाकेबंदी करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। दिल्ली की DCP ईस्ट प्रियंका कश्यप ने बताया की हमारी पुलिस शाम तक बेरिकेड को हटा लिया जायगा और जो यूपी में रोड बाधित हे उसके लिए एसएसपी गाजियाबाद से वार्ता की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...