बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

महिला अफसर को अश्लील फोटो भेजने पर वकील असद जमा गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। एक महिला अधिकारी को अश्लील फोटो आदि भेजने और उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सभासद और अधिवक्ता असद जमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अधिवक्ता के खिलाफ कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं। उनकी जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ अन्य की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। 

 जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही जिला प्रोबेशन अधिकारी  कार्यालय में  एक आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ा लिफाफा डालने के प्रकरण में थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज देर शाम आरोपी पूर्व सभासद असद जमा को गिरफ्तार कर लिया है और  कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।  सूत्रों के अनुसार लगभग दो सप्ताह पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रोबेशन विभाग के कार्यालय में रात्रि 11.30 बजे आपत्तिजनक सामग्री से भरा लिफाफा डाला गया था। आरोपी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बावजूद भी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही नहीं की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व सभासद असद जमा अधिवक्ता भी है, जिस कारण पुलिस प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से पहले उसके खिलाफ पक्के सबूत जुटाये और फिर कार्यवाही की तैयारी की। प्रोबेशन विभाग की समस्त महिलाओं द्वारा  अपने शिकायती पत्र में नाम खोलने के बाद भी अज्ञात में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस प्रशासन ने आरोपी अधिवक्ता का नम्बर ट्रेस  कर कई जानकारी जुटाई है । इनकी जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...