मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा समाज के लोगों ने श्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला गऊशाला नदी रोड स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित कश्यप सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जनसमूह को संबोधित किया।

मौहल्ले के व्यक्तियों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री कपिल देव का स्वागत किया और भाजपा सरकार को जनहितैषी बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का संकल्प लिया।

मंत्री कपिल देव ने जनहित में चलाई जा रही भाजपा सरकार की योजनाओं जैसे, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि पर चर्चा करते हुए कोरोना के समय निःशुल्क भोजन, राशन इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है तथा प्रदेश का वातावरण भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, किसान मोर्चा मण्डल मंत्री मनोज पांचाल, मण्डल उपाध्यक्ष नितिन, अरुण वाल्मीकि, मण्डल मंत्री अखिलेश, आशुतोष वर्मा, सैक्टर संयोजक ललित मित्तल, रामकुमार वर्मा, बूथ अध्यक्ष मनीष पाल, बिरजू यादव, पुलकित कश्यप, प्रकाश कश्यप, सोनू कश्यप, सन्नी कश्यप, बाबूराम प्रजापति, पिंकेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...