शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

शांति नगर में गाड़ी चोरी करने आए चोरों द्वारा मालिक को धक्का दिया जाने पर मालिक की मौके पर मौत, एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

 मुजफ्फरनगर। गाड़ी चोरी आये चोरों द्वारा गाड़ी मालिक के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उसके जमीन पर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की एक आरोपी भीड़ की पकड़ में आ गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार शर्मा की गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी गाड़ी को चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई। जिस पर गाड़ी मालिक ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की चोरों द्वारा उससे धक्का-मुक्की की गई। जिसके बाद राकेश जमीन पर गिर गया, जमीन पर गिरते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। पड़ोसियों द्वारा चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें एक चोर अफताब भीड़ के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया, जिसकी भीड़ द्वारा जमकर पिटाई की गई, और मौके पहुंची पुलिस को सौंप दिया मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर परीक्षण हेतू भेज दिया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...