शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

अफसरों की कुर्सी पर बैठी बेटियां


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद के कई स्कूलों की छात्राएं आज अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर 1 दिन की अधिकारी बनी  इसी कड़ी में आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार की कुर्सी पर कई छात्राओं ने बैठकर एक दिन की जिम्मेदारी संभाली और एडीएम प्रशासन का पदभार ग्रहण किया छात्राओं को फूल और हस्ताक्षर युक्त कॉपी व पेन देकर एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने उनका स्वागत किया कार्यक्रम में दर्जनों छात्राएं अलग-अलग स्कूलों की मौजूद रही।

मिशन शक्ति के तहत नायिका मेगा इवेंट के अंतर्गत बालिकाओं को प्रशासन,माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में उच्च पदों पर एक दिन की जिम्मेदारी दी गई।
 एक दिन की  सांकेतिक अधिकारी नायिकाओं के रूप में  जनपद मुज़फ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों ,एम जी वर्ल्ड विज़न स्कूल, जैन कन्या इंटर कॉलेज, मेपल्स एकेडमी बुढाना, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, एस डी कन्या इंटर कॉलेज झाँसी की रानी व होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा से 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया।  नायिका मेगा इवेंट के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी के पद पर परिधि गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर श्रेया गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर दिव्या पंवार, नगर मजिस्ट्रेट के पद पर प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर दर्शना,जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर शगुन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर निक्की व महिला थानाध्यक्ष  के पद पर पीहू अग्रवाल द्वारा कार्य किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव आई ए एस,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर फौजदार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम व महिला थानाध्यक्ष संध्या वर्मा द्वारा छात्राओं का स्वागत व  अभिनंदन पुष्प व हस्ताक्षर युक्त नोट बुक व पेन भेंटकर किया गया एवं  पदभार के साथ साथ  मार्गदर्शन भी दिया गया तथा सम्बंधित विभाग के विषय मे विस्तारपूर्वक समझाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया। जिसमे मोहम्मद मुश्फेकीन, डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति( प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) व शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी व संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...