रविवार, 17 अक्तूबर 2021

कल भी बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, स्कूलों में अवकाश, चारधाम व शाकुंभरी यात्रा स्थगित


देहरादून /सहारनपुर। मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में जहां सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है वहीं चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। मेरठ में भी भारी वर्षा की संभावना के चलते सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। केवल वही स्कूल खुलेंगे जहां एग्जाम चल रहे हैं।

मौसम विभाग पृथ्वी मंत्रालय भारत सरकार तथा मौसम केन्द्र देहरादून और लखनऊ ने आगामी 18 व 19 अक्टूबर को भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। मौसम केन्द्र की चेतावनी के मद्देनजर माता शाकुम्भरी देवी में आयोजित मेले में आने वाले समस्त मार्गों से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी कार्यालय पर बाढ़ कंट्रोल रूम संचालित किया गया है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) सहारनपुर रजनीश कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग तथा मौसम केन्द्र लखनऊ ने 18 और 19 अक्टूबर, 2021 को भारी वर्षा की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि चेतावनी को देखते हुए जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित किया गया है। बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0132-2723971 है। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया कि किसी भी आपदा के समय संचालित कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे सकते हैं। रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत माता शाकुम्भरी देवी में आयोजित मेले में सभी मार्गों से आने वाले भारी वाहनों के आवगमन को भी प्रतिबंधित किया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल आदि जिलों में डीएम ने पहली से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी अधिकारियों को इस अवधि में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। फोन को 24 घंटे ऑन रखने की सख्त हिदायत भी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक राकेश जुगरान ने सभी डीएम को इस बाबत विस्तृत गाइड लाइन जारी की है। उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। मौसम के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने को कहा गया है। यात्रियों को  इस अवधि में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...