रविवार, 24 अक्तूबर 2021

कोरोना नियमों के अनुसार धूमधाम से मनेगा श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव : ठा. नकली सिंह ( गुरू जी)

 


मुजफ्फरनगर । चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में 27 नवम्बर को मनाए जा रहे श्रीमहाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर परिसर में बैठक करते हुए महंत ठा. नकली सिंह ( गुरू जी) ने बताया कि सिद्धपीठ मंदिर में श्रीमहाकाल भैरवाष्टकी महोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 25 नवम्बर को नई मंडी स्थित श्रीबाला जी धाम से श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को श्री बाला जी धाम पर श्री महाकाल भैरव बाबा की महाआरती की जाएगी। इसके बाद बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोपा पुल से शहर में पहुंचेगी। भोपा पुल से मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकी रोड होते हुए गांव शाहबुद्दीनपुर, मिमलाना से गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सिद्धपीठ मंदिर में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को 26 नवम्बर को गणपति पूजन, वेदी पूजन, ध्वजारोहण, सुन्दर कांड का पाठ विधि विधान के साथ किया जाएगा। इसके बाद रात्रि में पूजन अर्चना के बाद श्री महाकाल भैरव बाबा की आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। बटुक भैरव बाबा की विधि विधान के साथ विशेष पूजन की जाएगी। रात्रि आठ बजे मां भगवती का विशाल जागरण किया जाएगा। रात्रि 12 बजे रूद्राभिषेक और हवन किया जाएगा। 28 नवम्बर को सुबह मां भगवती और श्री महाकाल भैरव बाबा की विशाल आरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक विशाल भंडारा रहेगा। बैठक में ऋषिराज राही, मुकेश धिमान, योगेश कुमार, हरिश त्यागी, बबलू कुमार, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, कमल सिंह राणा, डब्बू चौधरी, राकेश बंसल, रामकुमार पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, अभिषेक वालिया भूमेश कुमार, अभय प्रताप पुंडीर, सोनू कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...