सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

डीएम के आदेश पर शुरू हुआ कूड़ा प्लांट


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के अधीन सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट किदवईनगर को अब फिर से चालू कराया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने प्लांट बन्द होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका के ईओ और प्लांट मैनेजर को जमकर हड़काया था। महीनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज इस प्लांट को पुन चालू कराया गया है। बता दें कि किदवईनगर में नगरपालिका परिषद् द्वारा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट को पूर्व में करोड़ों रुपये खर्च करते हुए चालू कराया गया था, लेकिन सही रख रखाव नहीं होने और अन्य समस्याओं के कारण यह प्लांट पिछले कई महीनों से बन्द पड़ा था, जिससे शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाले करीब 180 टन कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह द्वारा अपने कार्यालय में ईओ पालिका और प्लांट मैनेजर को बुलाकर प्लांट चलाने के निर्देश दिये थे। इसके साथ ही ईओ ने प्लांट के संचालन में आने वाली समस्याओं को उठाया था। इस मामले में डीएम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत करते हुए प्लांट में आवश्यक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद लगातार ईओ हेमराज सिंह के निर्देशन में प्लांट में बारिश के कारण भरे पानी को निकालने और वहां पर व्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया गया। सोमवार को ईओ हेमराज सिंह ने प्लांट का फिर निरीक्षण किया और किदवाई नगर स्थित कूडा निस्तारण प्लांट को उनके द्वारा चालू कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सोमवर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के द्वारा किदवई नगर स्थित कूडा निस्तारण प्लांट में से पानी निकालकर सफाई कराई गई एंव प्लांट को चालू कराया गया। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में एकत्रित कूडे का निस्तारण हो पाएगा और शहर की साफ-सफाई सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंनें बताया कि आज प्लांट का निरिक्षण किया और कंपनी के प्लांट मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को इसके संचालन को सुचारू बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होेंने कंपनी के गाजियाबाद स्थित कार्यालय में भी फोन पर सम्पर्क करते हुए इस प्लांट को नियमित रूप से चलाने और इसके लिए जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया। इसमें लापरवाही होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी उनके द्वारा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...