शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

63. 5 हजार सहित साइबर ठग गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस, साइबर सेल व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से साइबर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर थाना बुढाना पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नईम अहमद पुत्र शफीक मिया निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर मूल पता ग्राम पार्क टोल कस्बा बगरूडी थाना करमातार जनपद जामताडा झारखण्ड तथा मो सलमान पुत्र मो0 शमीम निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर हाल पता शफीपुरपट्टी कस्बा व थाना बुढाना बताए गए हैं। उनके पास दो मोबाईल फोन और 63,500 रुपये नकद बरामद किए गए।  गिरफ्तार अभियुक्त नईम उपरोक्त मूल रुप से जनपद जामताडा (झारखण्ड) का रहने वाला है तथा वही से साइबर ठगी की ट्रैनिंग प्राप्त कर मुजफ्फरनगर रहता था। अभियुक्त अपनी साथी से सिम प्राप्त कर जामताडा की तर्ज पर जंगल में जाकर जम्मू कश्मीर व हरियाणा के लोगों के साथ खुद को कस्टमर केयर/बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त नईम को बैंक खाते की डिटेल उपलब्ध कराता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...