शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

शुभ दिवाली : एमडीए सचिव समेत 25 पीसीएस को आईएएस रैंक


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 25 पीसीएस अफसरों को दिवाली का तोहफा मिला है। उन्हें प्रोन्नत कल आईएएस कैडर दिया गया है। इनमें मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव शामिल हैं। 

विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल पीसीएस संवर्ग से अवमुक्त होकर आईएएस संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है। पदोन्नत अधिकारी आईएएस संवर्ग के वरिष्ठ वेतनमान में नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि परिवीक्षा पर नियुक्त अधिकारी अगले आदेशों तक वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे। ज्यादातर अधिकारियों ने नियुक्ति विभाग के आदेश पर अमल करते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आईएएस संवर्ग में पदोन्नत अधिकारी हैं अशोक कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन विभाग, रजनीश चंद्र अपर निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार राय निदेशक महिला कल्याण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, खेमपाल सिंह अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी लखनऊ, संजय चौहान नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, संतोष कुमार शर्मा नगर आयुक्त शाहजहांपुर नगर निगम, अरुण कुमार-द्वितीय अपर आयुक्त बरेली मंडल, श्याम बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर, पवन कुमार गंगवार सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ, बृजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह, अनिल कुमार सचिव नेडा एवं विशेष सचिव ऊर्जा, वंदना त्रिपाठी सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, समीर विशेष सचिव वित्त, अर्चना गहरवार सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या, धनंजय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक और कपिल सिंह निदेशक राज्य पोषण मिशन।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...