रविवार, 17 अक्तूबर 2021

जनपद जाट महासभा का 22 वॉ वार्षिक अलंकरण समारोह बडी धूमधाम से संपन्न

 


मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा,मुजफ्फरनगर ने अपना 22 वॉ वार्षिक अलंकरण समारोह बडी धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। जिसमें 200 से अधिक मेधावियों छात्र/छात्राओं, खिलाडी युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र तथा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जाट महासभा के मुख्य प्रवक्ता अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजन गंाधी कालोनी स्थित वर्मा पार्क गली नं.11 मे स्थित चौधरी चरण सिंह भवन मे आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रिषीकेश एम्स के पूर्व निदेशक पदमश्री से सम्मानित डा.रविकान्त मुख्य अतिथि के रूप मे विराजमान रहे। तथा अतिविशिष्ठ अतिथि सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी की चेयरमैन डा.राममोहन तथा विशिष्ठ अतिथि डा.नरेश मलिक प्राचार्य चौ.छोटूराम पी.जी.कॉलेज, मुजफ्फरनगर, संजीव कुमार डायरेक्टर एम.पी.एस.हाइड्रो  प्रा.लि.दिल्ली से रजनीश वर्मा, उप प्रबन्धक ए.सी.सी.कं.लि.दिल्ली तथा





सचिन राणा डायरेक्टर वेदान्ता रेजीडेन्सी मु.नगर रहे। प्रमुख संरक्षक के रूप मे मांगेराम वर्मा पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का आर्शीवाद प्राप्त रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश बालियान जिलाध्यक्ष जनपद जाट महासभा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सुन्दरपाल सिंह,महासचिव जनपद जाट महासभा तथा युद्धवीर सिह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलवित करके तथा चौ.चरण सिह जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पद से मंच को सम्बोधित करते हुए डा.रविकान्त ने कहा कि केवल किताबी शिक्षा ही पर्याप्त नही है तथा उच्च अंक प्राप्त कर लेना ही पर्याप्त नही,साथ-साथ उच्च आदर्शो व संस्कारो को अपने जीवन में उतारना भी जरूरी है। जिला सहकारी बैंक की डायरेक्टर श्रीमती वंदना वर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ उंची सोच भी अनिवार्य है। 

 अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे जाट महासभा के मंच से सम्बोधित करते हुए डा.राममोहन ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मै चाहता हॅू कि जाट समाज के नौजवान महान बनें और विशेष रूप से बेटियो से आशा करता हॅूं कि बेटियंा अपने आप को पहचाने अपनी शक्ति को पहचाने तथा उच्चपदो पर पहंुच कर जाट समाज, अपने राष्ट्र व परिवार का नाम उचा करें। समाज की जडो पूर्ण रूप से जुटे रहें। इनके अतिरिक्त डा.नरेश मलिक,विशिष्ट अतिथि ई.संजीव कुमार,विशिष्ट अतिथि रजनीश वर्मा, अनिल चौधरी मून्नू  तथा सचिन राणा एवं प्रमुख संरक्षक मांगेराम वर्मा ने भी मंच को सम्बोधित किया। 

  कार्यक्रम के आरम्भ मे जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने सभी अतिथियों व आगन्तुको को हार्दिक स्वागत महासभा की और से किया तथा कार्यक्रम के अन्त मे अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन  मे सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया तथ ा जाट महासभा  को तन-मन-धन से भरपूर सहयोग निरन्तर बनाये रखने की अपील भी की। समारोह मे सी.बी.एस.ई. इण्टर के 60,सी.बी.एस.ई. हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को तथा यू.पी.बोर्ड इण्टर के 15 व यू.पी.बोर्ड हाईस्कूल के 19 मेधावी छात्र-छात्राओ के साथ साथ खेल जगत मे अपना परचम लहराने वाले 56 मेधावी खिलाडियो को भी सम्मानित किया गया। 

  कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपाल वर्मा, देवी सिह सिम्भालका, डा.उदयवीर सिह, कर्नल ओमप्रकाश, अनिल चौधरी मुन्नू, युद्धवीर सिह, धर्मवीर मलिक, मनोज राठी, डा.रविन्द्र सिह, धर्मेन्द्र तोमर, धर्मवीर मलिक, सन्तोष वर्मा, प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिह, कुलदीप सिवाच, डा.अजयपाल, अनूप सिंह वर्मा, प्रियव्रत आर्य, महकार सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप मलिक, देवेंद्र अहलावत, श्यामपाल चेयरमैन, बिजेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, रिषीपाल सिंह, ओमपाल सिंह, कमल कुमार वर्मा आदि जनपद जाट महासभा के पदाधिकारियो का विशिष्ट सहयोग रहा। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...