बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी और रालोद में सीटों का बंटवारा


 मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के चलते पार्टी अपने अपने हिस्से के प्रत्याशियों की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आंतरिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीटें को लेकर गठबंधन में बंटवारा हो चुका है जिसको लेकर आगे की रणनीति दोनों पार्टियां गठबंधन के दौरान बनाने में लगे हुए हैं। इसमें विधानसभा वार निम्न संभावित प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं जिनमें खतौली विधानसभा समाजवादी पार्टी के खाते में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राजपाल सैनी एवं पार्टी के पूर्व में चुनाव लड़ चुके श्यामलाल बच्ची सैनी वहीं बुढ़ाना विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में डालते हुए बसपा से पूर्व मंत्री रहे एवं राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता योगराज सिंह एवं पूर्व विधायक एवं रालोद के नेता राजपाल बालियान में से एक के नाम पर मोहर लगेगी। सदर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के गौरव स्वरूप, राकेश शर्मा, सचिन अग्रवाल एवं हाल ही में चिकित्सा सभा के जिला अध्यक्ष बनाए गए डॉ अशोक सिंघल के नामों पर विचार किया जा रहा है । पुरकाजी समाजवादी के पार्टी के खाते में जाते हुए उमाकिरण पूर्व विधायक अनिल कुमार के नामों पर मंथन किया जा रहा है। मीरापुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में पूर्व से ही है जिसमें बिजनौर के पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के पुत्र एवं खतौली विधान सभा से 2017 का चुनाव लड़े चंदन सिंह चौहान के साथ-साथ पूर्व में मीरापुर विधानसभा से चुनाव लड़े हाजी लियाकत अली का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। जबकि चरथावल असमंजस बना हुआ है जिसमें दोनों पार्टियों में गहन मंथन चल रहा है कि यह समाजवादी पार्टी के खाते में जाएं या रालोद के इसमें समाजवादी पार्टी से अब्दुल्ला राणा पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी राष्ट्रीय लोक दल से नूर सलीम राणा के नामों पर जोरो से मंथन चल रहा है। समाजवादी पार्टी के आंतरिक सूत्रों ने बताया है कि गठबंधन इस बार किसी भी हार के प्रत्याशी को टिकट नहीं देगा साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी टिकट की मांग करने वाले लोगों के नामों पर गहनता से मंथन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल भी इस बार बूथ स्तर तक अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नामों को लेकर जनता के बीच भी जाकर उनसे विचार-विमर्श करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...