शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर में 200 व 500 के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं नकली नोटों की खेप बरामद कर एक फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान छापेमारी में 12200 रुपये के 200 एवं 500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। साथ ही नकली नोटों को बनाने के उपकरण के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त तीन लोग काफी दिनों से नकली नोटों का बनाने का कारोबार कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने के उपकरण सहित 200 एवं 500 के नकली नोट जिनका अंकन ₹12200 एवं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रामलीला टीला स्थित मकान से 03 अभियुक्तों को नकली नोट बनाते समय गिरफतार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता. अनमोल कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी गली न0-2 रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर, मु0नगर मूल नि0- ग्राम मतौली थाना देबबन्द सहारनपुर, अनिकेत पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम लकडसंधा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, दीपक पुत्र भुपेन्द्र निवासी पनीयाला थाना गंगनगर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड हैं। 

उनके पास से 12,200 रुपये मूल्य के नकली नोट (200 रुपये के 21 व 500 रुपये के 16 नकली नोट) , 50 सफेद पेपर,  08 गड्डी डाई टाईप पैक नोट,  500 रूपये के 70 नोट (01 तरफ छपे हुए) तथा 01 कलर प्रिंटर (ब्रॉदर कम्पनी) बरामद किए गए हैं। 

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों लोगों को 01 लाख के असली नोटो के बदले तीन लाख के नकली नोट देने का लालच देते थे।  अभियुक्तों द्वारा किन किन लोगों को नकली नोट दिए गए है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।




    

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...