गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में जनता की जान से खिलवाड़, 10 लाख का अवैध पटाखा बरामद

 


मुजफ्फरनगर । दिवाली आते ही अवैध रूप से पटाखे के भंडारण का मामला प्रकाश में आया है जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाल मंडी में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए। पटाखे की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर गोदाम से लगभग ₹10 लाख की कीमत का पटाखा बरामद किया है, आलम यह है कि दालमंडी जिले का सबसे व्यस्ततम बाजार माना जाता है। ऐसे में पटाखा व्यापारी द्वारा इतनी अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण कर जनता की जान से खिलवाड़ करने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...