शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ डा0 सचिन गोयल (प्राचार्य), नीतू गुप्ता, एकता मित्तल, डा0 अमित कुमार, व मानसी अरोरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। जिसमें एम0 कॉम0, बी0कॉम0, बी0ए0, बी०एस०सी०(गृहविज्ञान), बी०एस०सी०(विज्ञान), बी0एफ0ए0 संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निशा, काजल, वंशिका, तान्या, आशु, राखी, निकिता, तनु, सलोनी, प्रगति, आलिया, कनुप्रिया, करिश्मा, शाजिया रहबर, इशा, काजल, सानिय, जैनब, बुलबुल, मुस्कान, शिखा, सना, फरहा, हिना, वर्षा, रितु, आरती, राधिका, फाबिया, कार्तिक, रितिका, नगमा, प्रियांशी व मंजू ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मानसी अरोरा, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 मंजरी बाजपेयी व एकता मित्तल रही। प्रतियोगिता का संचालन नीतू गुप्ता ने किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना व वर्षा, द्वितीय स्थान कृतिका व श्रेयांसी राशी व तृतीय स्थान मुस्कान व शिखा व शजिया व इशा तथा सांवत्ना पुरूस्कार अक्षय, कार्तिक, मान्या, प्रियांसी, राशि गोयल, अंशिका, अर्पिता व अंशिका गर्ग ने प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्वालम्बी बनने के लिए शिक्षित होने की महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा की समाज व देश का उत्थान तभी होगा जब हर घर में महिला का आदर व अर्थिक आजादी का मार्ग प्रशस्त होगा व उन्होने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्राओं को दीपावली व आने वाले अन्य पर्वो की अग्रिम शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मोनिका रूहेला, नुपुर, प्राची, श्रुति जैन, प्रियंका, सोनम, सोनिया, गरिमा, नीरज कुमार, अक्षय शर्मा, आकांक्षा पाल, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, गुंजन सिंधी, अंकिता, कमर रजा, मौ0 उस्मान, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...