मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम जी मंदिर में बच्चों द्वारा की गई सेवा हेतु पुरस्कृत किया गया।
श्री गोलक धाम जी मंदिर गांधी कॉलोनी में 19 वा पाटव जन्माष्टमी उत्सव वर्ष 2021 के अवसर पर 178 बच्चों ने जन्माष्टमी एवं राधा अष्टमी के त्यौहार को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर विभिन्न प्रकार की सेवा करने का कार्य किया, जिसके उपलक्ष में श्री गोलक धाम मंदिर की कार्यकारिणी ने सभी बच्चों को विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा भाजपा, राजकुमार खुडावाले, मुरारीलाल आहूजा, हरिकिशन भोला, सुरेश छाबड़ा, सुरेश अरोड़ा की उपस्थिति में लड्डू का प्रसाद एवं गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम में अमित खुडावाला, सतीश सेठी, बृजमोहन बाटला, मनोज नागपाल, मनोज पाहुजा, अभिनव जल्होत्रा ,रमेश खत्री, रमन जल्होत्रा, एवं हितेश आनंद आदि आदि लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें