मुजफ्फरनगर। रविवार को बाजार में जिला पंचायत सदस्य से हुई मारपीट प्रकरण में आरोपी के न पकड़े जाने से नाराज भाजपाइयों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव किया। घंटों कोतवाल से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं ने नगर के बाजारों व सड़कों पर ठेली वालों के अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं हटाएंगी तो भाजपा कार्यकर्ता खुद बाजारों में उतर जाएंगे।
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होने कोतवाल का घेराव करते हुए रविवार को बड़ा बाजार में हुई घटना पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को केस दर्ज होने ओर कई बार दबिश देने की जानकारी दी। कोतवाल की बातें सुनकर कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होने पुलिस प्रशासन पर नगर में अतिक्रमण कराने का आरोप लगा दिया। नाराज कोतवाल ने कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि अतिक्रमण पुलिस की शह पर हो रहा है तो वो अभी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कोतवाल ने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कराने की बात कही तो कार्यकर्ता भड़क गए। करीब एक घंटे तक कोतवाल से कार्यकर्ताओं की हुई नोकझोंक में भाजपाई पुलिस पर पूरी तरह से दबाव बनाते नजर आए।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई नामजद तहरीर पर केस दर्ज रविवार को ही कर लिया था। बता दें कि रविवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत के साथ बड़े बाजार में ठेली वालों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, जिससे तनाव की बनी स्थिति को देखते हुए बाजार में पुलिस भी तैनात की गई थी। वहीं भाजपाइयों के कोतवाली में हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने दिन पर बाजार व नगर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे ठेली वालों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित जैन, अमित ठाकुर, गुरूदत्त अरोरा, सुनील काजी, मोनू मंगवानी,सुनील कुमार उर्फ कल्लू, आदि मौजूद रहे।
कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा गया। फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें