मुज़फ्फरनगर । शुक्रताल में गोड़ीय मठ आश्रम में मिज़ोरम व त्रिपुरा के बच्चों के साथ यौन शोषण करने के मामले में आज पोक्सो अदालत में एक ओर पीड़ित के बयान दर्ज किए गए । पोक्सो कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने 21 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी। कोर्ट में आरोपी आश्रम संचालक भक्ति भूषण महाराज उसके शिष्य किशन मोहन दास पेश हए ।
गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कर उनका डाक्टरी परिक्षण कराया गया था । जिस में योन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज उसके शिष्य किशन मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । बाद में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें