मुजफ्फरनगर। शुक्रताल क्षेत्र के गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण जी के आश्रम में हुई चोरी के आरोपी गोविंद दास व अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज क्रांति सेना ने एस पी देहात से मुलाकात की।
क्रांतिसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण के विरुद्ध एक साजिश के तहत उनके कर्मचारी व कुछ सफेदपोशों ने मिलकर उन्हें जेल भिजवा दिया था । जेल से जमानत पर आने के बाद श्री भक्ति भूषण जी को आश्रम में हुई लाखो रु की चोरी का पता चला उन्होंने इस सम्भन्ध मे अपने शिष्य गोविंद दास के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसमें उक्त शिष्य से कुछ नकदी व आश्रम का सामान भी बरामद किया गया था, परंतु आज तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। क्रांति सेना नेताओ ने शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि महाराज को जेल भिजवाने और उनके आश्रम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के पीछे सफेदपोशो के शातिर दिमाग ने काम किया है। इस षड्यंत्र का खुलासा होने आवश्यक है, जिससे इस घटना में शामिल आरोपी बेनकाब हो सकें। इस अवसर पर क्रांतिसेना सेना ने इस प्रकरण को लेकर एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एस पी देहात को सौंपा।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, योगेंद्र शर्मा, शरद कपूर, देवेन्द्र चौहान, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, लोकेश सैनी,, आशीष मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेन्द्र शर्मा, उज्ज्वल पंडित, योगेंद्र सैनी, ललित रुहेला, शेंकी शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवम पंडित, सोनू कश्यप, मुकेश कुमार तथा विजय पाल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें