मुजफ्फरनगर l तीर्थ स्थली शुक्रताल के प्रधान द्वारा साथियों सहित नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में परिवार जनों द्वारा भोपा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री 13 सितंबर को घर से कूड़ा डालने के लिए निकली थी। जिसके पश्चात वह घर नहीं लौटी। काफी छानबीन के बाद पता लगा कि शुक्रताल के वर्तमान प्रधान व उसके साथियों द्वारा उक्त युवती को अगवा किया गया है। जिसकी जानकारी शुक्रताल चौकी इंचार्ज को दी गई थी, परंतु चौकी इंचार्ज ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही ना करते हुए आरोपी को खुला छोड़ रखा था, जिस पर आरोपी यूपी के घर जाकर उसका परिवार को डरा धमका रहा था ,आज परिवार के सदस्यों द्वारा एसएसपी से लड़की की बरामदगी गुहार लगाई, जिसके पश्चात भोपा थाना में उक्त प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढने की कार्रवाई शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें