मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पांच लाख के चोरी के सामान की बरामदगी के साथ चोरी के अभियोगों का अनावरण किया है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मंडी पर पंजीकृत 5 चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम राशिद पुत्र अयूब निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर, सुहैल पुत्र छोटा उर्फ जुल्फकार नि0 नसीरपुर रोड थाना नई मण्डी तथा जोनी पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके पास से 28,400 रूपये, तीन मोबाइल फोन, छह जोडी पाजेब, तीन सेट गले के, तीन कटोरी, दो ब्रैस्लेट, एक सेट गले व कान का, एक ग्लास, एक चम्मच - सफेद घातु के अलावा दो अंगूठी, दो जोडी कुंडल, एक चैन तथा एक सेट गले का- पीली घातु बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद लगभग 18 सफेद धातु व 7 पीली घातु की चीजों की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें