मुजफ्फरनगर । गणेश चतुर्थी की धूम जिले में चारों ओर मची हुई है। जिसको देखते हुए बाजारों से लेकर मंदिर तक भगवान गणेश की मूर्तियां सज गई है।
गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
10 सितंबर से 19 सितंबर तक भगवान गणेश के जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी जानकारी मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी भीमसेन कंसल और प्रधान अशोक गर्ग द्वारा दी गई, वहीं दूसरी ओर मेरठ रोड स्थित नानू पुरा में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पंडित राज भारद्वाज के सानिध्य में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन में भी गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें