मुजफ्फरनगर। ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष और आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार बालियान ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार और जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मिलकर एक सम्मान समारोह के लिए बात की।
उन्होंने डीएम साहब से कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिले के आम लोगों की सेवा की या इस वर्ष में अपनी उत्कृष्ट सेवा से जिला वासियों की मदद की हम कम से कम उन 10 लोगों का सम्मान करना चाहते हैं। कप्तान साहब की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी लेकिन इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन उनसे खुद बात करेंगे। जिलाधिकारी ने खुशी-खुशी इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता के लिए हां कर दी। सुविधाजनक तारीख को ध्यान में रखकर जल्दी ही तारीख की घोषणा की जाएगी।
इस मौके पर समिति महामंत्री बलराम तायल, उपाध्यक्ष कृष्णपाल एवं करणवीर प्रधान, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान, सह मंत्री कृष्ण त्यागी और अमरपाल पूनिया आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें