मुज़फ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के सभी
सदस्य अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा हेतु न्यायालयों फोरम व एम ए सी टी आदि में कोई कार्य नहीं किया और अपनी मांंगों को लेकर पूरी तरह हड़ताल रख चैम्बरों की भी तालाबंदी कर धरना दिया। सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के गेट पर धरना दिया गया। सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने चैम्बर बंद धरने में शामिल हुए।
बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीराम और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगंध जैन की अध्यक्षता में आहूत आम सभा में परिवार न्यायालय 2 की कार्य प्रणाली पर रोष जताया गया और पीठासीन अधिकारी को बदलने की मांग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें