गुरुवार, 30 सितंबर 2021

एक्स ई एन ओपी मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय खण्ड-प्रथम ओपी मिश्रा सेवानिवृत्त को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको एक्सईएन कार्यालय टाउनहाल में भावपूर्ण विदाई दी।

ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर जो कि आज 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए है, जिसके परिप्रेक्ष में खण्ड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों/कार्मिको द्वारा विदाई पार्टी दी गई। ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता की विदाई पार्टी में खण्ड कार्यालय में कार्यरत अतुल यादव उपखण्ड अधिकारी, सचिन कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता सर्वश्री बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रामदयाल सिंह, उत्तम कुमार, प्रदीप चौहान, जितेन्द्र कुमार एवं समस्त कार्यकारी सहायक सर्व श्रीकृष्ण गौतम, सलीम अहमद खान, संजय गर्ग, अभिनव गोयल, सुबोध कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, रोहित कुमार व श्रवण कुमार सिरोही, प्रवीण कुमार आदि सभी कार्मिकों द्वारा अपना पूर्ण मनोयोग से आभार व्यक्त कर ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता को विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...