मुजफ्फरनगर । श्री गणेश जन्मोत्सव पर श्री गणेश जी महाराज सेब (फल) के रूप में श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल घर में पधारे।
आज मुजफ्फरनगर की धरती हुआ चमत्कार श्री गणेश जी महाराज ने स्वयं सेब (फल) साक्षात रुप में अवतरित हुए । सामाजिक व धार्मिक सेवक राजीव बंसल ने बताया की कल ही बाजार सेव खरीदे थे मेरी धर्मपत्नी श्रीमती जूली बंसल ने उनको धोकर फ्रिज में रख दिया आज बेटे अक्षत बंसल ने सेब खाने के लिए जैसे ही फ्रिज खोल कर सेब निकाला तब उसने देखा की सेव का जो रूप है वह गणपति जी स्वरूप में है मैं उस समय बैठा हुआ पूजा कर रहा था भगवान गणपति जी के जन्मोत्सव पर विघ्नहर्ता के स्वरूप को मन मन प्रणाम कर रहा था अचानक से बेटे ने आकर गणपति रूप में सेब के दर्शन कराए तो मन प्रफुल्लित हो पड़ा। मेरी बिटिया रानी अपेक्षा बंसल ने कहा कि पापा आपकी विडियो बनाती हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें