मुजफ्फरनगर । आई ए एस की परीक्षा में 329 वीं रैंक आने पर संधि जैन को वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा सम्मानित किया गया।
आज वैश्य अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुजफ्फरनगर की होनहार बिटिया संधि जैन पुत्री श्री अर्जुन जैन के आईएएस की परीक्षा में 329 वी रैंक हासिल करने पर उनके आवास पर जाकर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा की बिटिया संधि जैन ने परिवार ,समाज व देश का नाम रोशन किया है।
शुभकामनाएं देने वालों में वैश्य अग्रवाल महासभा के सुनील सिंघल अध्यक्ष ,नवनीत कुचछल महामंत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बंसल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तायल , मंत्री राकेश तायल ,सभासद प्रियांशु जैन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें