मुजफ्फरनगर। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला ने बेहट आनंदबाग कार्यालय भाजपा निकट पेट्रोल पंप बेहद पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 विधानसभा नंबर एक बेड पर कमल को खिलाना है और सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर कार्य करें और बुथ को मजबूत करना है घर घर जाकर बूथ सत्यापन का कार्य करना है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल अभय राणा बेहट मंडल के प्रभारी जसवंत कश्यप छुटमलपुर मंडल के प्रभारी चेतन सैनी बेहट विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी विजय सैनी लोकेश त्यागी नीरज चौहान सभासद मुकेश राणा राकेश गाबा राकेश बाबू तेजवीर राणा नरेश कुमार विजेंद्र सैनी शशर्मा प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें