मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव गोरखपुर होटल कांड में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता के परिवार में पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ अपनी संवेदनायें साझा की। उन्हें 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सपा के फण्ड से दी। साथ ही साथ कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।
वैश्य-व्यापारी समाज को पिछलग्गू बनने की अपनी नीति से अलग होना चाहिए। ताली दोनों हाथों से बजती है यह बात हमें भी जान लेनी चाहिए। जब तक वोट ट्रांसफर करने की अपनी क्षमता का विकास हम नहीं कर पायेंगे अन्य वर्गों की तरह हमारी पूछ नहीं होगी। राजनीति में सबसे ज्यादा अपरिपक्व माना जाने वाला वैश्य समाज जब तक इस चेतना का जागरण नहीं करता तब तक उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी रहेगी।
हमें दूसरों दलों के लिए अपनी राजनीतिक अस्पृश्यता को दूर करना पडे़गा वरना आने वाला समय और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यह वैश्य व्यापारी समाज को बेहद समझदारी से समझना चाहिए और दलीय गोद से बाहर निकलना चाहिए।
इस पहल के लिए समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें