मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत में आई एक महिला व एक पुरुष के गायब होने की सूचना पुलिस को देते हुए उन्हें तलाश करने की मांग की गई है।
सिविल लाइन पुलिस को दी सूचना में कहा गया है कि मोना सिंह जनपद मुजफ्फरनगर की किसान मोर्चा की रैली में ग्वालियर से आए थे जो कहीं गायब हो गए।
श्यामवीर राठी एड ने सीओ दी सूचना दी है कि एक गायब महिला महिला माया इटावा की रहने वाली हैं तथा सरदार मोना सिंह ग्वालियर के रहने वाले हैं। यह दोनों किसान रैली में आए थे लेकिन वहां से गुमशुदा हो गए। इनके आधार कार्ड और फोटो वह संपर्क भी पुलिस को दिए गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें